लेखपाल संघ का तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है यह धरना कलेक्ट्रेट परिसर सिद्धार्थ नगर में दिया जा रहा है लेखपाल संघ की कुछ मांगे है जिनको लेकर यह संघ लगातार तीन दिनो से कार्य बन्द करके घरने पर बैठे है जिससे जन मानस का कितना कार्य प्रभावित हो रहा है जिसका अन्दाजा नही लगाया जा सकता यह लेखपाल संघ कह रहा है कि हमारी मागे भी जनहित मे ही है हम शान्ति प्रिय ढंग से अपने मुखिया से कारण बताकर समाधान चाह रहे है लेकिन अभी तक यानी तीसरे दिन तक न तो जिलाधिकारी का कोई प्रतिनिधि ही बात करने आया और न तो हमारे मुखिया जिलाधिकारी ही हम लोगो से अभी तक मिले बल्कि कितने लेखपाल का वेतन भी काट लिया गया जो निराधार है हमारे जिलाध्यक्ष को बर्खास्त भी कर दिया गया जो न्याय संगत नही है जिला लेखपाल संघ का कहना है कि जिलाध्यक्ष का अपराध कोई इतना बड़ा नही था जिससे उन्हे बर्खास्त किया जा सके यह राजनैतिक रंजिश के कारण कराया गया यदि हमारी मांगे जिलाधिकारी द्वारा सुनकर निस्तारण नही किया गया तो हम सब तीन दिन ही नही निरंतर धरने पर बैठे ही रहेगें !