ठूठीबारी - गड़ौरा बाजार - ईटहियामहराजगंज
पॉस्को एक्ट का आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
ठूठीबारी(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के वांछित बाल अपचारी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दृष्टिगत एवं अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में व0उ0नि0 प्रणव ओझा के द्वारा आज दिनांक 06.12.2024 को मु0अ0सं0 202/2024 धारा 137(2),65(1),87 बीएनएस व 4(2) पॉक्सो अधिनियम से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त राहुल गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता उम्र करीब 18 वर्ष निवासी नौवाबारी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज को जो मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता के साथ थाना उपस्थित आया था को पुलिस अभिरक्षा में लेकर क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय महराजगंज भेजा गया।