
मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
पनियरा/महराजगंज। मंगलवार 1 जुलाई से ग्रीष्मावकाश के बाद शैक्षणिक सत्र का आगाज हुआ। करीब 40 दिनों के बाद खुले विद्यालयों में रौनक पुनः लौट आई और बच्चों की वापसी का माहौल उत्साह भरा रहा। काफी दिनों बाद बच्चे काफी उत्साह से विद्यालय पहुंचे और अवकाश के दिनों की दिनचर्या को एक दूसरे के साथ हंसी-खुशी साझा किए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुरवा कम्पोजिट,पनियरा,महराजगंज में आज बच्चों का स्वागत उत्सव मनाया गया। नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार ने कक्षा कक्ष को झंडियो,गुब्बारो से विधिवत सजाया व छात्र-छात्राओं को माथे पर स्वागत टीका लगाया गया। बच्चों के बीच टॉफी वितरण कर मुंह मीठा कराया गया। बच्चों की शुरुआत प्रार्थना से हुई तत्पश्चात बालवाटिका के कार्यक्रम करवाये गए। शिक्षक वरेश कुमार ने “वेलकम बैंक टू स्कूल”का स्वनिर्मित मुकुट बच्चों में वितरित किया जिसे पाकर बच्चे राजकुमार और राजकुमारियों की तरह मुस्कराते दिखे। बच्चों को छुट्टी के बाद विद्यालय के प्रति सकारात्मक महौल बनाने व उन्हें खुशी खुशी स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से वरेश कुमार नित नए प्रयोग करते रहते हैं। गीत,कहानी व शिक्षण-अधिगम सामग्री के माध्यम से बच्चों को रोचकता बनाई गई जिससे छुट्टी से आने के बाद उनके ऊपर कोई बोझ न लगे। उसके उपरांत संचारी रोग अभियान की रैली निकाली गई। उम्मीद है कि इस स्वागत से बच्चे भी नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अपनी पढाई शुरू कर पाएंगे। शिक्षक त्रिलोकीनाथ प्रजापति,रामेश्वर,सुनीता,हरेंद्र,गणेश,अशोक,मधुलिका,राधिका,श्रुति की उपस्थिति एवं आयुष,सपना,अभिषेक के सहयोग ने कार्यक्रम को सफल बनाया।