जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अधिकारियों संग की गई बैठक


संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के उर्जा क्षेत्र में आगामी रिफॉर्म के विरोध/बहिस्कार के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंताओं एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा/अवरोध होने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि कलेक्टरेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित कर संबंधित स्टाफ की तैनाती कर जिले में किसी भी प्रकार की विद्युत बाधा उत्पन्न करने वाले संगठनों/स्टाफ की सूचना प्राप्त कर जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी को बस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। अधिकारीगण द्वारा ऐसी परिस्थिति में लापरवाही/ शिथिलता बरतने पर उनके विरूद्ध प्रसाशनिक कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद के रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों,हॉस्पिटलों,कोर्ट,कलक्ट्रेट परिसर एवं महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी एसडीएम/क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विद्युत आपूर्ति बाधित करने या कार्य बहिष्कार की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।