बाइक अनियंत्रित होकर पलटी,बाइक सवार गंभीर रूप से घायल


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
बृजमनगंज(महराजगंज)। जनपद थाना क्षेत्र बृजमनगंज के लेहडा स्थित समय माता मंदिर के पास बृजमनगंज से फरेंदा की तरफ तेज रफ्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक पलटने से दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस घटना स्थल पहुंच कर एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इस घटना के संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह बताया कि दिनांक 07.12.2024 को समय करीब 12:00 बजे दिन में दोपहिया गाड़ी UP56AA4889 बृजमनगंज से फरेंदा कि तरफ जा रहे थे कि रास्ते में समाया माता मंदिर लेहड़ा थाना बृजमनगंज के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमें 2 लोग बैठे थे,दोनों को इलाज हेतु एम्बुलेंस में बनकटी भिजवाया गया। घायलों का नाम बलजीत पुत्र मुनिलाल और सर्वजीत पुत्र जवाहिर पासवान निवासी गणेशपुर फरेंदा कोई भी गंभीर चोटिल नहीं है तथा उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया हैं।