जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नौतनवां में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन


प्रांजल केसरी
महराजगंज। नौतनवा तहसील सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 193 जनशिकायतें प्राप्त हुईं,जिनमें से 23 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शीघ्र और नियमानुसार कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें और सुनिश्चित करें कि शिकायतकर्ता को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने बताया कि शिकायतों में 70 प्रतिशत मामले अवैध कब्जे और बैनामासुदा भूमि से जुड़े हुए थे। इसके पीछे तकनीकी जानकारी की कमी को मुख्य कारण बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों का जल्द समाधान किया जाएगा।

समाधान दिवस के दौरान विद्युत विभाग से जुड़ी शिकायतें और आयुष्मान कार्ड न बनने के मामले भी सामने आए। 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड तुरंत बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही,एक महिला की पेंशन से संबंधित शिकायत का निस्तारण दो दिनों के भीतर करने का आश्वासन दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी,एसडीएम नौतनवा,परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी,पशुधन अधिकारी,डीपीआरओ समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।