

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
परसा मलिक(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थों पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष परसा मलिक के नेतृत्व में दिनाँक 07.12.2024 को समय 11.30 बजे मुखबीर की सूचना पर बहद ग्राम रेहरा सें 60 बण्डल कुल 3000 बोरा व एक पीकप संख्या UP56T8898 अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम में बरामद कर थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया,जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय अकब से रवाना किया गया। इस बरामदगी के दौरान व0उ0नि0 अभिजीत कुमार और उ0नि0 रामजीत उपस्थित रहे।