अनियंत्रित स्कॉर्पियो के ठोकर से दो युवक बुरी तरह घायल


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिला के चकिया क्षेत्र कोतवाली क्षेत्र के बरहुआ मोड़ के पास बीती रात तेज रफ्तार में रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से शमशाद (28 वर्ष) और विजय कुमार (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां शमशाद की हालत गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। बरहुआ गांव निवासी शमशाद और विजय कुमार रात्रि में भोजन करने की बाद सड़क के किनारे टहल रहे थे। इसी बीच तेज गति में चकिया की ओर से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने दोनों युवकों को धक्का मार दिया,जिससे वह सड़क पर गिर गये और चालक स्कॉर्पियो लेकर भाग गया। तब तक आसपास के लोग मौके पर जुट गए और खून से लगभग दोनों युवकों की सूचना 102 तथा 108 नंबर को दी।मौके पर आए एंबुलेंस ने घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां शमशाद की हालत गंभीर रहने पर उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। वहीं विजय कुमार का इलाज करने के बाद उसे घर भेज दिया गया है।