बृजमनगंज - धानीमहराजगंज

इंडिया मार्का हैंडपंप के रिबोर व मरम्मत में भारी धांधली

Spread the love

बिना काम कराये दो महीने पहले हो गया भुगतान

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
बृजमनगंज, महराजगंज।बृजमनगंज ब्लाक के गोपालपुर ग्राम पंचायत के महांव टोले पर हैंडपंप के रिबोर और मरम्मत के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि और सचिव की मिली भगत से हजारों रुपए सरकारी धन के बंदर बांट का मामला सामने आया है,जिसमें दो महीना पहले ही उक्त गांव में सरकारी नल के रिबोर और मरम्मत कार्य को कागजों में दिखा कर विभाग की आंखों में धूल झोंक कर भुगतान करा लिया गया।जिसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो वे लामबंद हो कर उग्र प्रदर्शन कर जिम्मेदार अफसरों से कठोर कार्रवाई की मांग कर डालें है।इस संबंध में स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी तथा डीपीआरओ से किया है। शिकायत की भनक लगते ही प्रधान पक्षके कुछ लोग और सचिव आदि आनन-फानन में आज रिबोर और मरम्मत कार्य में जुट गए जिस पर ग्रामीणों ने एतराज जताया तो मारपीट पर उतारू हो गए।इस तरह से दो महीने पहले हुये भुगतान का काम जिसे आज करवाया जा रहा है उसका आज का वीडियो फोटो बना कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।इस पूरे मामले को लेकर डीपीआरओ महराजगंज श्रेया मिश्रा ने संज्ञान लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है इसी ग्राम सभा के रहने वाले इरफान अंसारी ने न्यूज टीम को बताया कि इस रिबोर के नाम पर सचिव और प्रधान ने काफी पहले ही बिना काम करवाये सरकारी धन का बंदर बांट कर लिया है,दो महीने बाद जब हम लोगों को पता चला तो इसकी जिम्मेदारों से शिकायत किए तो आज अपना फ्राड छिपाने और कार्रवाई से बचने के लिए आनन-फानन में रिबोर शुरू करवाने लगे तो हम ग्रामीणों ने विरोध किया तो की गांवों के प्रधान,प्रतिनिधि और अपने आदमियों से जो लाठी डंडे से लैस थे उनसे जान-माल की धमकी दिलवाने लगे। इस प्रकार हम शिकायतकर्ता लोग वहां से अपने घर चले आये। अब अधिकारियों के भरोसे सारा मामला है कि कब मामले की पारदर्शी जांच कर ठोस कार्रवाई की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!