Crime Newsनौतनवांमहराजगंज
नौतनवां पुलिस द्वारा अपहृत युवती बरामद

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपहृता/पीड़िता/अभियुक्त की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नौतनवां व थानाध्यक्ष के कुशल दिशा निर्देशन में नौतनवा पुलिस टीम उ0नि0 गोविन्दर यादव,म0उ0नि0 अनामिका चौहान और म0का0 रिंकी सिंह द्वारा मु0अ0सं0-85/2025 धारा 87/352/351(3) बीएनएस थाना नौतनवा जनपद महराजगंज से सम्बन्धित पीड़िता मौसम मद्धेशिया पुत्री विष्णुदेव गुप्ता उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम पैसिया उर्फ कोनघुसरी थाना नौतनवा जनपद महराजगंज को ग्रा0 बैरवा चन्दनपुर नहर पुल के पास से बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।