रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह”बिट्टू” का भगवान बुद्ध की धरती पर हुआ आगमन


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर। भगवान बुद्ध की धरती सिद्धार्थ नगर में कल दिनांक 08-12-2024 को भारत सरकार के रेल राज्यमंत्री डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के सांसद जगदम्बिका पाल के प्रयास से गोरखपुर होते हुए सिद्धार्थ नगर आये यहां पर उन्होने सिद्धार्थ नगर के भीमा पार रेलवे क्रासिंग गेट के पास अन्डरपास का शिलान्यास करने के पश्चात पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन बढ़नी गये।

वहां पर उन्होने वाशिंग पिट का लोकार्पण किए। उक्त अवसर पर जिले के भाजपा नेता और जनता काफी संख्या में उपस्थित होकर मंत्री से दो ट्रेनो के संचालन की मांग की रेल राज्यमंत्री ने अब सिद्धार्थ नगर से ग्वालियर ट्रेन का संचालन और बढ़नी से चौरी चौरा एक्सप्रेस का संचालन होने की स्वीकृत दिया।

उपस्थिति लोगो ने राज्य मंत्री का स्वागत और सराहना किया साथ ही साथ अपने सांसद का भी लोगो ने बहुत सराहना किया लोगो ने कहा वृद्ध होने के बाद भी सांसद अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए एक युवा नेता की तरह सदैव प्रयास करते रहते है !