सम्भव जनसुनवाई में की गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए की शिकायत


-सोसायटी में अवैध रूप से लगने वाले ठेलों से परेशान हैं लोग
राज्य ब्यूरो मुन्ना अंसारी
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए की कारगुजारियों की शिकायत अब नगर निगम की सम्भव जनसुनवाई में पहुंची हैं। पूर्व आरडब्लूए महासचिव आरके गर्ग के नेतृत्व में किंशुक बंसल,अश्वनी और गौरव बंसल ने संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश सिंह से मिले और उन्हें सोसायटी में आरडब्लूए की मनमानी से अवगत कराया। संयुक्त नगर आयुक्त ने सारी समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन भी दिया है। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल जोनल प्रभारी सिटी जोन महेंद्र सिंह अहिरवार से मिला और अपनी समस्या से अवगत कराया।
मंगलवार को नगर निगम द्वारा आयोजित सम्भव जनसुनवाई में गुलमोहर एन्क्लेव से एक टीम अधिकारियों से मिली और सोसायटी में अवैध रूप से लग रहे सब्ज़ी के ठेलों की शिकायत की। सोसायटी के लोगों ने अधिकारियों को बताया कि ठेले लगाने वाले लगभग आठ से दस लोग हैं जो बेरोकटोक पूरी सोसायटी में घूमते हैं और सोसाइटी में अतिक्रमण करते हैं यहां तक कि सोसायटी के गार्ड भी इनकी तलाशी तक नहीं लेते और ना ही उनकी एंट्री करते हैं। ये सभी लोग मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और नासिरपुर चौकी के पास स्थित झुग्गियों में रह रहे हैं। इन लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं हुए हैं जिससे इन लोगो से सोसायटी के निवासियों को सुरक्षा का खतरा भी सता रहा है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी बताया कि इन ठेलों पर कार्यवाही करने में आरडब्लूए आनाकानी कर रही हैं क्योंकि यह ठेले आरडब्लूए के द्वारा कुछ पैसों के लालच में ही लगवाएं जा रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त के नाम सम्बोधित एक शिकायती पत्र सौंपकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है जिस पर अधिकारियों ने तत्काल जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।