

प्रांजल केसरी
लखनऊ। यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने कहा है कि 12वीं कक्षा में पढ़े गए विषय को ध्यान में रखे बिना अभ्यर्थी किसी भी विषय में सीयूईटी यूजी की परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि 2025 से सीयूईटी यूजी परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित होगी,2025 सत्र से 37 की जगह 63 विषयों में परीक्षा होगी और सभी परीक्षाएं 60 मिनटों की होंगी।