पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 10 दिसम्बर को चला सुबह से रात 10 बजे तक सघन टिकट अभियान


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर सघन टिकट अभियान चला कर पूरे मंडल में कार्यवाही की गई। इस दौरान 1559 व्यक्ति पकड़े गए। तथा पकडे गए यात्री से जुर्माने के रूप में 7 लाख 94 हजार रुपए का राजस्व भी वसूला गया है। मुख्यालय के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल जंक्शन पर 10 दिसंबर पूर्व निर्धारित टिकट चेकिंग अभियान का मेगा ड्राइव चलाया गया। इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल जंक्शन,गया,सासाराम,डिहरी ऑनसोन,अनुग्रहनारायण रोड,भभुआ स्टेशनों पर चेकिंग अभियान सुबह 6:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक चलाई जाने का निर्णय लिया गया था,जिसमें पुलिस फोर्स के साथ-साथ समस्त स्क्वाड,स्टैटिक टीम,स्लीपर के टिकट जांच करने वाले कर्मचारी,वाणिज्य निरीक्षक तथा पर्यवेक्षक सहित वाणिज्य विभाग के अधिकारी शामिल रहे।इस दौरान मुख्य रूप से बक्सर,डीडीयू प्रखंड,वाराणसी -डीडीयू,सासाराम-डीडीयू,आरा-सासाराम,गढ़वा रोड-डेहरी ऑनसोन, किऊल-गया,गोमो-गया,गया-पटना लाइन पर आने जाने वाली ट्रेनों में सघन चेकिंग की गई। इस दौरान सभी प्रीमियम एवं मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ पैसेंजर रेल गाड़ियों को भी चेक किया गया। साथ-साथ बिना टिकट यात्रा करने वाले पकड़े गए लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई।शाम 6 बजे अंतिम सूचना तक डीडीयू मंडल द्वारा लगभग 1500 से ज्यादा बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया है, जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 7 लाख 94 हजार रुपये की राशि वसूली गयी है । मेगा ड्राइव जारी है जो रात्रि दस बजे तक चला।इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे। सभी से अनुरोध है कि सदैव उचित टिकट लेकर संबंधित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें एवं अन्य यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखें।