ठूठीबारी - गड़ौरा बाजार - ईटहियामहराजगंज
21 दिसंबर को एम.एल.सी.डॉ.धर्मेन्द्र सिंह शिशु विद्यालय जूनियर हाई स्कूल ठूठीबारी के द्वय कक्षा कक्ष का करेंगे लोकार्पण
संपादक नागेश्वर चौधरी
ठूठीबारी। शिशु विद्यालय जूनियर हाई स्कूल ठूठीबारी महराजगंज में वर्ष 2023-24 में विधायक निधि योजना अन्तर्गत विद्यालय में द्वय कक्षा कक्ष (बरामदा सहित) का निर्माण हुआ है,जिसका लोकार्पण डॉ.धर्मेन्द्र सिंह (सदस्य विधान परिषद) एम.एल.सी. के कर कमलों द्वारा दिनांक- 21.12.2024, दिन-शनिवार प्रातः 11 बजे होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रान्त प्रचारक (गोरक्ष प्रान्त) रमेश के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
इस कार्यक्रम की जानकारी प्रधानाचार्य अम्बरीष कुमार त्रिपाठी और प्रबंधक हरिलाल निगम द्वारा दी गई।