सदर विधायक और डीएम ने नवनिर्मित कार-पथ उद्यान का किया उद्घाटन


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंजः नगरपालिका परिषद द्वारा नवनिर्मित कार-पथ उद्यान का उद्घाटन विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया द्वारा फीता काटकर किया गया। विधायक,न०पा० अध्यक्ष पुष्पलता मंगल,जिलाधिकारी अनुनय झा,पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा,एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा,एसडीएम सदर व न०पा०प० ईओ व सभासदगण द्वारा नवनिर्मित उद्यान का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश व सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने ईओ को सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ईओ को यह भी निर्देश दिया कि पार्क के रखरखाव एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।

इसके साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत निर्माण हुआ। इस अवसर पर 12.50 लाख की लागत से स्थापित वाटर एटीएम उद्घाटन का भी किया गया। जिसकी क्षमता 150 लीटर प्रति घंटा है,जिससे लोगों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत गरीबों में 20 कम्बल का वितरण विधायक,अध्यक्ष न०पा०प० व अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।