

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। निचलौल ब्लाक क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कालेज बाली के परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान हिन्दू,बौद्ध,मुस्लिम धर्मों के कुल 131 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसवा विधानसभा के विधायक प्रेमसागर पटेल के बेटे धीरज पटेल रहे। वही समारोह के विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख निचलौल रमाशंकर गौतम और सिसवा के कोदई प्रसाद रहे। समारोह की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने की।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि हिंदू,बौद्ध एवं मुस्लिम धर्म के धर्म गुरुओं ने अपने-अपने धर्म से जुड़ी पद्धतियों के अनुसार जोड़ों की शादी कराई। इस मौके पर हिन्दू धर्म के 60,बौद्ध के 57,मुस्लिम के 7 और सामान्य के 7 सहित कुल 131 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई। वही विधायक के बेटे धीरज पटेल ने बताया कि पहले जो गरीब परिवार की बेटियां थी। उनके माता-पिता की चिंता बढ़ जाती थी। कि वह उनकी शादी कैसे करेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीबों की इस चिंता को दूर किया जा रहा है। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी विनय कुमार पांडेय,मनोज प्रजापति,अब्दुल अब्बास,पिंटू रौनियार,संतोष वर्मा आदि लोग मौजूद रहें।