ओटीएस योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार हो – डीएम


प्रांजल केसरी
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नेडा एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि आगामी 15 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ हो रहे एकमुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस.) का व्यापक प्रचार प्रसार करायें,ताकि आम जनमानस इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि एजेंसी के कार्यकर्ताओं यथा जनसेवा केन्द्र,विद्युत सखी के प्रतिनिधि एवं मीटर रीडर्स/बिलिंग का निर्देशित करें कि विद्युत उपभोक्ताओं से अच्छा वर्ताव कर अधिक से अधिक धनराशि जमा कराये, तथा विद्युत उपभोक्तागण इससे लाभान्वित हों। जिलाधिकारी ने विद्युत सुधार एवं सोलर पैनल में आने वाली समस्या पर विस्तृत चर्चा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। उन्होंने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्युत डिवीजन में 5 सबसे खराब मीटर रीडर्स को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यावाही प्रस्तावित करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकर को लापरवाही/ शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।