सिद्धार्थनगर
दर्जनो बीघा गेहूं का फसल जलकर हुई खाक

राकेश कुमार श्रीवास्त संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के उस्का बाजार थाना अन्तर्गत सोहास जनूवी मे आज दर्जनो बीघा गेहू का फसल जल कर राख हो गया ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया ग्रामीणो के अनुसार भूषा बनाने की मशीन से आग लगना बताया जाता है।