

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
निचलौल-महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शितलापुर खेसरहा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन की निलामी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार व समस्त सहायक अध्यापक बन्धु व ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य तथा सैकड़ों ग्रामीणों की मौजुदगी में सम्पन्न हुआ। जर्जर भवन नीलामी कार्य प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर खेसरहा में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थित में हुआ।
उक्त बैठक में प्रधानाध्यापक अजीत कुमार सहायक अध्यापक राज नारायण व सहायक अध्यापक अरुण कुमार,शिक्षामित्र बिहारी पाल, रसोईया आंगनवाड़ी व प्रधान महेंद्र नाथ पासवान और पत्रकार एकता के जिला मीडिया प्रभारी मुन्ना अंसारी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बसीर अन्सारी ग्राम पंचायत सदस्यगण व एसएमसी अध्यक्ष सूरज पासवान और वरिष्ठ,सम्मानित ग्राम वासी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।

नीलामी में बोली लगाने वालों में प्रमुख महेंद्र गुप्ता,बैजनाथ गुप्ता,जितेंद्र पाल,कमरुद्दीन अंसारी छोटक अंसारी,कमलेश पासवान आदि लोगों द्वारा नीलामी निर्धारित धनराशि के आधार पर बोली लगाई गई,बैठक में चाय जलपान आदि की व्यवस्था विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा की गई।