

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। आज दिनांक 16.12.2024 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संघ ने निचलौल तहसील में धरना प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया और मांग किया की महराजगंज जिले के लाखों लोगों का सहारा इंडिया,पीएसीएल,एचबीएन,जिला सहकारी,कैमुना, जीसीए,कलपट,पीएसीएल,पल्स,विश्वामित्र इंडिया परिवार,जैसे हजारों चिट फंड कंपनियों में जमाधान वापस दिलाने की मांग को लेकर दिलाने की मांग की गई।

21 फरवरी 2019 को संसद में कानून पास हुआ कि देश में जितने भी चिट फंड कंपनियां हैं उसमें देश के 42 करोड़ लोगों ने अपना पैसा जमा किया है उनको बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत जमा धनराशि 180 दिन के अंदर भुगतान करना है और इस कानून को पूरे देश में लागू करना है लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक भुगतान नहीं हुआ और ना ही संसद में बने कानून को लागू किया गया देश की जनता परेशान है।

जनता की समस्याओं को देखते हुए चिट फंड कंपनियों में जमा धन तत्काल भुगतान करने का आदेश दिया जाए। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहनगुप्ता,अमरनाथ,आदिल,मैनुद्दीन,दशरथ,नर्वदेश्वर पटेल, अंबिका,वीरेंद्र,रामनारायण,समसुद्दीन,शिवमंगल,सुरेंद्र मणि,सत्य प्रकाश,अली मोहम्मद,हीरा,समीर,सत्तार, बशीर,सरफुल्लाह,धारियां,रेखा,सायरा,तय्यब,भगवंत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।