पुलिस ने आठ बोरी लावारिश खाद किया बरामद


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
सोनौली। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व अंकित सिंह थानाध्यक्ष सोनौली की नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 अभय कुमार उपाध्याय,हे0का0 अक्षय कुमार और का0 अमरेश राय द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के दौरान प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 16.12.2024 को रजियाघाट के पास सागौन के बाग से 08 बोरी भारतीय यूरिया खाद लावारिश बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/2024 धारा 113 कस्टम अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया गया।