लापता महिला का पोखरे में तैरता मिला शव,हत्या की आशंका
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
ठूठीबारी-महराजगंज। जनपद के थाना कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोस्ट बोदना टोला नौडिहवां की रहने वाली एक महिला विगत दिनों गायब हो गयी थी।घर से गायब महिला का शव आज दिनांक 18 दिसंबर को गांव के ही पोखरे में मिला जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।परिजनों द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुत्रों के हवाले बताया जा रहा हैं कि ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बोदना निवासी सुमन्त सहानी पुत्र लालबहादुर सहानी ने बताया कि मैं रोजगार के सिलसिले में बाहर था।
दिनांक 11-12-2024 को रात्रि में मेरी पत्नी पूनम अपने बच्चों सहित घर में सोयी थी। मेरे माता-पिता भी घर में सोये थे। सुबह जब मेरे माता-पिता जगे तो देखा बच्चे बिलख-2 कर रो रहे हैं और मेरी पत्नी पूनम न तो घर में है और न ही बिस्तर पर है। परिजन मेरी पत्नी का काफी खोजबीन किये लेकिन पत्नी पूनम का कहीं अता पता नहीं चला।
आशंका है कि पुरानी मुकदमे की रंजिश को लेकर मेरे ही गांव के रहने वाले हरिश्चन्द पुत्र रामभरोस रामभरोस पुत्र ननकू शिवकुमार, सोनू पुत्रगण हरिश्चन्द व बादामी पत्नी हरिश्चन्द,दीपिका पत्नी शिवकुमार अपने रिश्तेदारों व मेली मददगारों के साथ मिलकर मेरी पत्नी को घर से अगवा करके हत्त्या कर लाश को पोखरें में फेंक दिए हैं। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जाएगा दोषी बक्से नहीं जायेंगे।वहीं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।