जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न


प्रांजल केसरी
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना,आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,आयुष्मान भारत,संस्थागत प्रसव सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारीयों को निर्देशित किया कि पिछले माह की प्रगति में बढ़ोत्तरी न होने की दशा में अगली बैठक में चिन्हित करते हुये करवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं में कम प्रगति प्राप्त करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि बीपीएम व बीसीपीएम के द्वारा फीडिंग रिपोर्ट को स्वयं देखे इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने बीपीएम बृजमनगंज की कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी करने हेतु सीएमओ को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला,सीएमएस डॉ ए.के.भार्गव,एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद,एसीएमओ डॉ० राकेश कुमार,डीपीओ दुर्गेश कुमार,डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।