कोतवाली क्षेत्र के बोदना में हुए पूनम की हत्या के मामले में पुलिस ने सात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
ठूठीबारी-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील व थाना कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बोदना के टोला नौडिहवां में पिछले कई दिनों से एक विवाहित महिला लापता हो गई थी उक्त मामले में खुब हलचल मची हुई थी।उक्त मामला सोशल मिडिया पर खुब वायरल हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार लापता महिला पिछले एक हफ्ते से घर से गायब थी। अचानक गायब महिला का शव बुधवार को गांव के ही एक पोखरे से बरामद किया गया था परिजन अपहरण व हत्या का आरोप लगाते रहे परंतु पुलिस एक न सुनी।
बताया जा रहा है कि ठूठीबारी थाने के बोदना गांव निवासी पूनम पत्नी सुमंत साहनी का उसी गांव के कुछ दबंगों से जमीनी विवाद चल रहा था।उक्त मामले को लेकर कुछ महीने पहले महिला को अर्धनग्न कर बड़ी बेरहमी से पीटा गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था। उस समय दबंगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
सूत्रों की माने तो रात में महिला खाना खाकर अपने घर में सोई थी कि रात में अचानक गायब हो गई। जबकि उसका चप्पल और मोबाइल बिस्तर पर ही पड़ा था।परिजनों द्वारा तत्काल उक्त मामले की सूचना स्थानीय थाना ठूठीबारी पुलिस को दिया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई।परिजनों ने बताया पुलिस कार्यवाही के नाम पर हिला हवाली करती रही।दिनांक 18/12/2024 दिन बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया परिजनों ने शव का दाहसंस्कार करने से इंकार कर दिया बताया जा रहा था कि महराजगंज से बोदना गांव तक सड़क को जाम किया गया।पुलिस के तमाम मशक्कतों के बाद भी परिजन नहीं माने तब एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र गौतम और सीओ निचलौल अनुज सिंह के आश्वासन के बाद परिजन दाहसंस्कार करने पर राजी हुए। तो वहीं ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध हत्या व अपहरण का मुकदमा दर्ज किया कोतवाली पुलिस ने हरिश्चन्द,रामभरोस, शिवकुमार,सोनू,कमलेश,दिपिका व बादामी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अभियुक्तों की तलाश जारी है।उपजिलाधिकारी निचलौल शैलेन्द्र गौतम द्वारा ढांढस बधाते हुए कहा कि दोषी बक्से नही जाएंगे जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।