राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुनी

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी द्वारा आज जनपद भ्रमण के दौरान विकास भवन सभागार में जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुना गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर का औचक निरीक्षण किया गया।
उपाध्यक्ष द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक एवं कार्मिक अनुपस्थित रहे। साथ ही साफ-सफाई एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने पर उपाध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया किया कि तत्काल इन कमियों को दूर करके मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अप्रैल और मई में प्रसव के कम मामले के पंजीकृत होने पर भी कड़ी नाराजगी जताई और निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव में सुधार लाएं। उपाध्यक्ष द्वारा निरीक्षण के उपरांत विकास भवन सभागार में पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में कुल 31 मामले/प्रकरण आए। जिसमें अधिकतर मामले/प्रकरण घरेलू हिंसा के रहे। इसके अलावा पारिवारिक विवाद,पेंशन,आवास एवं शौचालय के मामले भी उनके समक्ष प्रस्तुत हुए। उपाध्यक्ष ने सभी प्रकरणों को नोट करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर अनुपालन आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया। योजनाओं से संबंधित प्रकरणों में आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए नियमानुसार लाभ सुनिश्चित करवाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में विशेष संवेदनशीलता के साथ काम करने के लिए कहा,ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं बिना हिचक के अपनी समस्याओं को लेकर सामने आ सकें। उपाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को हर स्तर पर संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे महिला पीड़िताओं के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कार्य करें।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार,पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।