

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
निचलौल(महराजगंज)। आज दिनांक 21.12.2024 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी महराजगंज के नाम से संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। जिसमें मांग किया गया की दर्जीनिया ताल पर मगरमच्छ देखने पर वन विभाग द्वारा सुविधा शुल्क लिया जा रहा है प्रत्येक आदमी से 50 रुपए लिया जा रहा है और चार पहिया वाहन ले जाने पर 200 रुपया लिया जा रहा है टेंपो और ई-रिक्शा से ले जाने पर 100 रुपए लिया जा रहा है और मोटरसाइकिल ले जाने पर 50 रुपए लिया जा रहा है वन विभाग के वसूली से क्षेत्र में काफ़ी आक्रोश है एक समय था कि दर्जीनिया ताल पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ रहती थी तब जाने पर कोई शुल्क नहीं लगता था। इस वक्त जाने पर विरान लगता है वन विभाग के वसूली के विरूद्ध ज्ञापन देकर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान खुर्शीद मलिक अमरनाथ दशरथ आदिल हाजी इकबाल परदेसी सीताराम टुअर राजपथ हरिश्चंद्र शौकत अली साहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।