सोसायटी में बने मन्दिर की जमीन पर अवैध रूप से ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन करवाने का आरोप
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में एक और धांधली का मामला सामने आया है। सोसायटी के ही कुछ लोगों ने सोसायटी के सार्वजनिक स्थान पर बने श्री शिव बालाजी धाम मंदिर पर श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर न्यास ट्रस्ट के नाम से एक अवैध ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन करवा लिया। इस बारे में सोसायटी के लगभग आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर श्री शिव बालाजी धाम मंदिर न्यास ट्रस्ट के लेटर हेड में अंकित चार पदाधिकारियों पर अवैध रूप से ट्रस्ट रजिस्टर्ड करवाने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र भेजने वाले अश्विनी,गौरव बंसल,रामसरन,प्रतीक ढींगरा,किंशुक बंसल व आरके गर्ग ने गुलमोहर एनक्लेव की जमीन पर बने इस अवैध ट्रस्ट व इसके पदाधिकारियों की जांच की मांग भी शिकायती पत्र में की है। साथ ही उन्होंने ट्रस्ट की आड़ में अवैध धन को वैध रूप देने व ट्रस्ट के नाम पर चंदे के नाम पर धन एकत्रित करने की आशंका का आरोप भी लगाया है।