नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
सिंदुरिया(महराजगंज)। दिनांक 06/11/2024 को आवेदिका की बेटी को एक व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाना जिसके सम्बन्ध में आवेदिका द्वारा थाना स्थानीय पर एक लिखित प्रा०पत्र दिया गया प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रा०पत्र के आधार पर दिनांक 09.11.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 314/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिंदुरिया अखिलेश ‘कुमार वर्मा के देखरेख में उ0नि0 दिलीप कुमार मय टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सर्वेश कन्नौजिया पुत्र रामकेवल कन्नौजिया निवासी ग्राम जगरनाथपुर थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज उम्र 22 वर्ष को निचलौल से महराजगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम हरखोड़ा मे जाने वाले तिराहे के पास से दिनांक 22.12.2024 को समय 11.50 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई व पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(1)/87 बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।