प्रयागराज के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनने पर डॉ. अजयपाल शर्मा को गौरव बंसल ने दी बधाई


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
गाजियाबाद। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस डॉ अजयपाल शर्मा को प्रयागराज का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाये जाने पर गुलमोहर एन्क्लेव निवासी गौरव बंसल ने उन्हें फोन पर बधाई दी हैं। आईपीएस अजय पाल शर्मा इससे पहले जौनपुर के एसपी थे। वह गाजियाबाद के एसपी सिटी भी रहे हैं तथा नोएडा एवं हाथरस, सहारनपुर के एसएसपी भी रहे हैं। रविवार को जारी हुई तबादले की सूची में उनकी नई तैनाती की जानकारी मिली।

आईपीएस अजय पाल शर्मा का छोटे भाई अमित पाल शर्मा आईएएस अधिकारी हैं। डॉ अजय पाल शर्मा की पहचान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के साथ साथ तेजतर्रार और दि रियल कमांडर के रूप में भी होती है। जितना वह आम जनता के लिए मधुर हैं उतना ही अपराधियों के लिए कड़क। अपराधिओं के लिए उनका सीधा फंडा है,जेल या हैल। अपनी कार्यशैली के चलते आईपीएस अजय पाल शर्मा का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो चुका है। यहाँ तक कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। गौरव बंसल को जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल फोन मिलाकर डॉ अजय पाल शर्मा को बधाई दी है।