

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। बन्धन कुशवाहा पुत्र स्व० लक्षन कुशवाहा जो ग्राम धमऊर कुट्ट टोला थाना निचलौल जनपद महराजगंज के रहने वाले है। इनके द्वारा गाय के बछडे को क्रूरता पूर्वक दिनांक 21.12.2024 को ईट से मारपीट कर उसके साथ-साथ एक और पशु को ट्राली में लादकर मधवलिया गोसदन में ले जाकर जमा कर दिया गया। आरोपी बन्धन कुशवाहा द्वारा गाय के बछडे साथ बहुत ही क्रूरता पूर्वक व्यवहार किया जाना पाया गया। ग्राम चौकीदार के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 602/24 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त बन्धन कुशवाहा पुत्र स्व० लक्षन कुशवाहा जो ग्राम धमऊर कुट्टी टोला थाना निचलौल जनपद महराजगंज को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया।