जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प का किया समीक्षा

प्रांजल केसरी
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में निपुण भारत सहित बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमो की बिंदुवार समीक्षा की गई। डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए कहा कि शौचालयों की टाइलिंग,मल्टीपल हैंडवाश आदि को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला/ब्लॉक टास्क फोर्स द्वारा स्कूलों के निरीक्षण हेतु प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने डीबीटी हेतु आवश्यक आधार सत्यापन को तेज करने हेतु एबीएसए बृजमनगंज,घुघली और लक्ष्मीपुर को कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि एआरपी/एसआरजी सिर्फ निरीक्षण तक सीमित न रहें,बल्कि विद्यालयों में शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन का कार्य करें। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों के नियमित निरीक्षण और विद्यालयों में बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,पीडी रामदरश चौधरी,प्रभारी बीएसए पी.के.शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारी शामिल रहे।