नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल का समापन
सिसवा से दुर्गेश प्रजापति की रिपोर्ट
मिठौरा। विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा सोनाडी़ में दिन शनिवार और रविवार को दो दिवसीय नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल विकास खंड मिठौरा के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा सोनाडी़ में आयोजित किया गया। खेल का शुभारंभ पूर्व मा०वि० विद्यालय पिपरा सोनाडी़ के प्रधानाचार्या द्वारा किया गया। खेल में बालिका वर्ग कबाड़ी में चौक बाजार की टीम विजेता रही और बैडमिन्टल में बिन्दु गुप्ता प्रथम साइकिल रेस में सनम भारती प्रथम स्थान प्राप्त,बॉलीबॉल में दरहटा की A टीम विजेता,दौड़़ में सुरेश मद्धेशिया ने प्रथम स्थान प्राप्त,कुश्ती में शेषमणि कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस खेल में भारी संख्या में बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन सशस्त्र सीमा के जवान अजय कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी पूर्व एवं राष्ट्रीय स्वंय सेवक नागमणि द्वारा किया। इस अवसर पर राममूरत प्रसाद,कमलेश पटेल,रामशकल आदि लोगों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिये।