आनन्दनगर - फरेंदा
क्रिसमस को लेकर नवजीवन मिशन स्कूल में दिखा उत्साह


संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
आनन्द नगर-क्रिसमस-डे ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है। इसे मनाने के लिए के स्कूल के शिक्षक और छात्रों द्वारा स्कूल में भव्य तैयारियां की हैं। सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया है। इनमें बुधवार (25 दिसंबर) को दिन क्रिसमस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसी दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था। इस पवित्र त्योहार को पूरी दुनिया में ईसाई समुदाय पूरे एक सप्ताह तक मनाता है। इस पर्व को लेकर नव जीवन मिशन स्कूल में भव्य सजावट की गई है। रंगीन रोशनी के लिए इलेक्ट्रॉनिक एलईडी की झालरें,झूमर,गुब्बारे,किरने बेल,पतलाइयों,स्टार से स्कूल जगमगाने लगा है।