महराजगंज

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन का नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

पत्रकार संगठन एवं अधिकारों तथा चुनौतियों के संदर्भ में किया गया चर्चा

Spread the love

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: आज दिनांक 13.07.2024 को पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन का बैठक सदर ब्लाक सभागार में सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डां त्रिभुवन नाथ गुप्ता रहे तथा बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गणेश अग्रहरि ने किया। बैठक का संचालन तहसील अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने किया बैठक में पत्रकार संगठन एवं अधिकारों तथा चुनौतियों के संदर्भ में चर्चा किया गया।
चर्चा करते हुए पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों के सामने कई चुनौतियां हैं,जिनमें सुरक्षा,फर्जी खबरें और सामाजिक ध्रुवीकरण शामिल हैं। उन्हें हिंसा,उत्पीड़न और कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है,खासकर जब वे स्थानीय मुद्दों या भ्रष्टाचार जैसे संवेदनशील विषयों पर रिपोर्टिंग करते हैं। इसके अलावा,पत्रकारों को सोशल मीडिया पर गलत सूचना और नफरत भरे भाषणों से भी जूझना पड़ता है। पत्रकारों को अक्सर अपनी जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ता है,खासकर जब वे युद्ध क्षेत्रों,राजनीतिक संघर्षों या संगठित अपराधों की रिपोर्टिंग करते हैं। उन्हें शारीरिक हमलों,अपहरण और हत्याओं का खतरा होता है। सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरें और गलत सूचना तेजी से फैल रही है,जिससे पत्रकारों के लिए विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना मुश्किल हो गया है। फर्जी खबरों का मुकाबला करने और अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पत्रकारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। सामाजिक और राजनीतिक ध्रुवीकरण ने मीडिया में विश्वास को कम कर दिया है। पक्षपातपूर्ण एजेंडे और क्लिकबेट संस्कृति ने पत्रकारों के लिए निष्पक्ष और संतुलित रिपोर्टिंग करना चुनौतीपूर्ण बना दिया है। पत्रकारों के खिलाफ मानहानि और आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं,जो उनके काम को बाधित करते हैं और उन्हें डराने-धमकाने का काम करते हैं। कई मीडिया संगठन आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं,जिससे पत्रकारों के लिए पर्याप्त वेतन और सुरक्षा सुनिश्चित करना मुश्किल हो गया है। यह पत्रकारिता की गुणवत्ता को भी प्रभावित करता है।


पत्रकारों को अक्सर नौकरी की सुरक्षा की कमी का सामना करना पड़ता है,खासकर जब वे स्वतंत्र या छोटे मीडिया संगठनों के लिए काम करते हैं। यह स्थिति उन्हें अपने काम को लेकर चिंतित करती है और उनकी रचनात्मकता को बाधित करती है।
कुछ सरकारों द्वारा पत्रकारों को डराने-धमकाने या उन पर नियंत्रण करने के प्रयास किए जाते हैं, जिससे प्रेस की स्वतंत्रता बाधित होती है। यह स्थिति पत्रकारों के लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से काम करना मुश्किल बना देती है। इस सभी चुनौतियों को देखते हुए पत्रकार कड़ी मेहनत करते हुए समाज को आईना दिखाने का काम करता है। साथ ही इस चुनौतियों को देखते हुए महराजगंज में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन का गठन किया गया जो यह संगठन एकजुट होकर किसी भी पत्रकार साथी के ऊपर ऐसी घटना घटती है तो उसके लिए आवाज़ उठाएंगे और संगठित रहेंगे जिसमें कार्यकारिणी का भी गठन किया गया,जो निम्नवत है-महराजगंज सदर तहसील अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष मोतीलाल गुप्ता,मीडिया प्रभारी रामायन गुप्ता,शिव रतन कोषाध्यक्ष,जैकी आलम महामंत्री बनाए गए। जिसमें सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में डां त्रिभुवन नाथ गुप्ता,संजय कुमार गुप्ता,एमएम खान उर्फ फिरोज,महेश चौरसिया,डा दीपक कुमार,डा ओमकार आर्य,प्रमोद कुमार सिंह,गोवर्धन गुप्ता,महताब आलम,जीएम त्रिपाठी,मोतीलाल गुप्ता,समसे आलम,शाह आलम खान,प्रभाकर मिश्रा, विष्णु गुप्ता,रामायन गुप्ता,शिव रतन साहनी,दीपक कुमार रौनियार,सूरज श्रीवास्तव, संजय गुप्ता,आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!