18-19 नवंबर को जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी


प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सप्ताहांत कैरेबियन देश गुयाना,अफ्रीकी देश नाइजीरिया और दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील की यात्रा पर जाएंगे। यह यात्रा भारतीय कूटनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि भारत अफ्रीका और कैरेबियन क्षेत्र के साथ अपने रिश्तों पर हाल के वर्षों में काफी तवज्जो देने लगा है। इस दौरान मोदी ब्राजील में 18-19 नवंबर,2024 को जी-20 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। पिछले वर्ष जी-20 की अगुआई भारत ने की थी। उम्मीद है कि मोदी की तरफ से उन मुद्दों को उठाया जाएगा जिन्हें सितंबर, 2023 में जी-20 के नई दिल्ली घोषणा-पत्र में तरजीह दी गई थी। इसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के नियमन को लेकर वैश्विक सहमति बनाना और पारंपरिक ऊर्जा के इस्तेमाल की जगह पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए जरूरी फंड के इंतजाम का मुद्दा अहम होगा।