केन्द्रीय मंत्री की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न


प्रांजल केसरी
महराजगंज। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में जिला समन्वय विकास निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सभी को सीएम डैशबोर्ड में जनपद के लगातार 05 बार प्रथम आने की बधाई देते हुए कहा कि यह जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साझा प्रयास का परिणाम है। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी सुनिश्चित कराएं। जनप्रतिनिधियों के सुझावों और अनुरोधों के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही करते हुए अधिकारी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं। कहा कि परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों को सम्बन्धित जनप्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए संपादित करें।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा करेंगे करते हुए कहा गया कि यदि किसी ग्राम को पीएमजीएसवाई(दिशा) के तहत जोड़ा जा रहा है, तो नजदीकी ग्राम जो उक्त योजना की शर्तों को पूरा नहीं करता है,तो उसे भी उस सड़क से जोड़ दिया जाए। उन्होंने फसल बीमा के संदर्भ में संबंधित कंपनी का स्थानीय कार्यालय जिला मुख्यालय पर खोलने का निर्देश दिया,ताकि किसानों को सही जानकारी और उनकी समस्याओं का उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का जनपद में प्रभाव आंकलन कर आख्या प्रतीत करने का निर्देश जिला कृषि को दिया।
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति की जानकारी ली। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में शहरी क्षेत्रों में कुल पात्र लाभार्थी 30528 हैं, जिनमें 28066 आवास पूर्ण हैं,जबकि 2938 आवास का निर्माण प्रगति पर है। केंद्रीय मंत्री ने अवशेष आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने रेलवे के द्वारा मुआवजा वितरण और रेल लाइन निर्माण कार्य के प्रगति की भी जानकारी ली और कहा कि मुआवजा वितरण का कार्य ससमय पूर्ण कराते हुए रेल लाइन निर्माण कार्य को तेज करें। बैठक में विधायकगण और अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया गया,जिनके निस्तारण हेतु मंत्रीजी द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

इससे पूर्व उन्होंने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी से प्राप्त की और कहा कि दिशा के निर्देशों का अनुपालन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में विद्यालयों के उच्चीकरण व सुंदरीकरण,आंगनबाड़ी केंद्रों में उच्च पोषण युक्त आहार के वितरण,गोरखपुर-महराजगंज मार्ग को डार्क स्पॉट मुक्त करने,मुसहर ग्रामों के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संतृप्तिकरण,आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के निर्माण सहित विभिन्न नवाचारी कार्यों से अवगत कराया।
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायकगण द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा,सीडीओ अनुराज जैन,सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह,नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।