जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर सभी जातियों को साध रही भाजपा

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर लखनऊ भाजपा कार्यालय पर मंथन किया गया जिसमें पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंथन में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें जातिय समीकरण को भी देखा गया। भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कहीं से चूकना नहीं चाहती है। सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहती है। सूत्रों से पता चला है कि महराजगंज में नया चेहरा सामने आने वाला है। जिस जाति का जिले में कोई प्रतिनिधि नहीं होगा और उन जाति की महराजगंज में संख्या भी अधिक होगी तथा उम्मीदवार की छवि साफ होगी लोकप्रिय होगा कार्यकर्ताओं के साथ खुला मिला होगा उसे ही जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा। सूत्रों से यह भी पता चला है कि पार्टी गोपनीय तरीके से जिले में सर्वे करा चुकी है। सभी दावेदारों का रिपोर्ट पार्टी को सौंपी जा चुकी है। इस बार लोकप्रियता एवं जातिय समीकरण के अनुसार ही जिलाध्यक्ष का घोषणा किया जाएगा। सूत्रों से यह भी पता चला है कि जिसका पैरवी बड़े नेताओं के द्वारा किया गया है। उसे जिलाध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा और पैरवी करने वाले नेता पर प्रश्न चिन्ह लग जाएगा।