Crime Newsचन्दौली
मासूम बच्ची का बोरे में मिला शव,दुष्कर्म की आशंका


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिला के मुगलसराय थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में आज सुबह सात बजे आठ साल की बालिका का शव बोरे में नग्न अवस्था में मिला। बच्ची रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद गांव निवासी एक दिव्यांग की पुत्री है। वह मंगलवार की रात घर से मच्छरधूप लेने दुकान गई थी। उसके बाद घर नहीं पहुंची तो पिता ने 112 नंबर पर फोन किया। वहां से जब पुलिस नहीं पहुंची तो उसने चौकी पर जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई। सुबह शव मिलने के बाद कोहराम मचा हुआ है। मौके पर चंदौली और वाराणसी की पुलिस और लोगों की भारी भीड़ जुटी है। मुगलसराय इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शव मिला है मामले की जांच की जा रह है।