जेएचवी शुगर मिल गडौरा मिल चलाने को लेकर बनी रणनीति


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। सुप्रीम कोर्ट ने गत 21 नवंबर 2024 को आदेश दिया था कि गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य 14 दिन के भीतर करने के लिए जेएचवी शुगर मिल गडौरा गन्ना आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास उत्तर प्रदेश के पक्ष में 15 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी प्रस्तुत करें। गडौरा चीनी मिल द्वारा 15 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी गत 28 नवंबर 2024 को गन्ना आयुक्त को दे दी गई है। उस बैंक गारंटी में बैंक ने लिखा है कि गन्ना आयुक्त जब भी जितना रुपया मांगेंगे मैं तीन दिनो के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान दे दूंगा। चीनी मिल गडौरा के महाप्रबंधक गन्ना विश्वामित्र सिंह ने गन्ना किसानों से निवेदन किया है कि जितनी चीनी शीरा एवं बगास का उत्पादन होगा वह उपजिलाधिकारी निचलौल एवं जिला गन्ना अधिकारी के कस्टडी में रहेगा। चीनी गोदाम में जिला गन्ना अधिकारी का ताला लगा रहेगा जितनी चीनी शीरा एवं बगास की बिक्री होगी। उसका पचासी प्रतिशत एस् क्रो अकाउंट में जाएगा,उसके बाद जिला गन्ना अधिकारी गोदाम का ताला खोलकर चीनी की निकासी देंगे। एस् क्रो अकाउंट से ही गन्ना मूल का भुगतान होगा। उस अकाउंट से जिला गन्ना अधिकारी एवं जीएम जेएचवी लिमिटेड चीनी मिल गड़ौरा के संयुक्त हस्ताक्षर से गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाएगा। विश्वामित्र सिंह ने बताया है कि चीनी शीरा एवं बगास से जो धनराशि प्राप्त होगी। वह गन्ना मूल्य भुगतान वाले खाते में जाएगी। यदि 14 दिनों के भीतर चीनी आदि की बिक्री गन्ना मूल्य से कम होती है तो गन्ना आयुक्त बैंक से कमी की धनराशि लेकर गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिनों के भीतर कर देंगे। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड सिसवा बाजार के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी उर्फ पप्पू बाबू एवं केन यूनियन सिसवा बाजार के पूर्व डायरेक्टर वह पूर्वांचल किसान यूनियन के संस्थापक सदस्य घनश्याम शुक्ला ने इसका स्वागत करते हुए सम्मानित गन्ना किसानों से किसान हित में चीनी मिल को संचालित करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।