उत्तर प्रदेशलखनऊ

नकल माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी

Spread the love

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

तीन शहरों के परीक्षा केंद्रों में अनावश्यक एनाउंसमेंट पर रोक
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
संपादक नागेश्वर चौधरी
लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर नकल माफियाओं और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखें और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। परीक्षा में बाधक बनने वालों के खिलाफ संज्ञेय अपराध के तहत कार्यवाही की जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सभी मंडलायुक्त,जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ यूपी बोर्ड की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि 17 जिलों आगरा,मथुरा,बागपत, अलीगढ़,मैनपुरी,एटा,हरदोई,आजमगढ़,बलिया,मऊ, प्रयागराज,कौशांबी,चंदौली,जौनपुर,गाज़ीपुर,देवरिया व गोंडा को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। यहां विशेष सतर्कता बरती जाए। एसटीएफ और एलआईयू इन केन्द्रों की विशेष निगरानी करें। परीक्षा में नकल की कोई गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए। परीक्षा के पहले केन्दों का शत-प्रतिशत निरीक्षण करके यह सुनिश्चित करें कि सभी केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। परीक्षा के समय बसों का नियमित संचालन हो। परीक्षार्थियों को कहीं भी अनावश्यक रूप से न रोका जाए। परीक्षा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया जाए। प्रयागराज,अयोध्या,बनारस के परीक्षा केंद्रों के पास पुलिस द्वारा अनावश्यक एनाउन्समेंट न किया जाए। स्ट्रांग रूम की 24 घंटे सीसीटीवी से ऑनलाइन निगरानी की जाए। इनकी सुरक्षा के लिये सशस्त्र बल तैनात किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!