उoप्रo सहकारी ग्रामीण विकास बैंक सभापति और सदर विधायक ने जनपद में नवसृजित पैक्स और दुग्ध समितियों को निबंधन प्रमाण पत्र किया वितरित


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक सभापति संतराज यादव तथा सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया द्वारा जनपद महराजगंज में नवसृजित पैक्स और दुग्ध समितियों को निबंधन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय द्वारा देश में 02 लाख नए समितियो के गठन के लक्ष्य के प्रथम चरण के रूप में 10000 नए समितियो के गठन का शुभारंभ केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया। जिसका वर्चुअल प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसी क्रम में जनपद में 02 पैक्स और 09 दुग्ध समितियां नई गठित की गई है। जिनको मुख्य अतिथि व विधायक सदर के कर कमलों से निबंधन प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 02 नए पैक्स समितियो को जिला सहकारी बैंक द्वारा 10 लाख रुपये की व्याजमुक्त कैश कैरी लिमिट प्रदान की गई। साथ ही दोनों पैक्स को माइक्रो एटीएम भी प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक सभापति संतराज यादव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि कृषि को लाभपरक बनाया जाए। इसी कड़ी में सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के हित में धान खरीद, उर्वरक बिक्री सहित किसान हित में विभिन्न कार्यों को किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का सपना था कि गांवों को समृद्ध बनाया जाए,क्योंकि गांव तभी समृद्ध होंगे जब कृषि समृद्ध होगी और कृषि के विकास के लिए किसानों का विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनेक किसान हितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सहकारिता विभाग भी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में किसानों के लिए कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में आज दुग्ध और पैक्स समितियों को निबंधन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है। आशा है कि सहकारिता के माध्यम से किसान बंधु न सिर्फ स्वयं आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि राष्ट्र को भी सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि आज स्वर्गीय अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया जाना कृषि और किसानों के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। निश्चित रूप से गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आज सहकारिता विभाग कृषि विकास के लिए बहुआयामी कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम सदर रमेश कुमार,
परियोजना निदेशक डीआरडीए रामदरश चौधरी,डीडीएम नाबार्ड,महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक,उप दुग्ध शाला अधिकारी,एडी मत्स्य,जनपद के सभी सहकारी बन्धु उपस्थित रहे।