पुलिस अधीक्षक ने कुंभ मेले के दृष्टिगत सीमाई इलाकों के सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


प्रांजल केसरी
महराजगंज: आगामी कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने भारत-नेपाल सीमा पर पगडंडी रास्तों का दौरा किया। उन्होंने सीमाई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पगडंडी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और चौकसी बढ़ाने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने लक्ष्मीपुर खुर्द,खैरा,20 कड़िया,40 कड़िया और शीतलापुर के पगडंडी रास्तों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस और एसएसबी कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए और बाहरी घुसपैठ पर कड़ी निगरानी रखने को कहा।

पुलिस अधीक्षक ने सीमाई इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी पगडंडी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को घुसपैठ रोकने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाने और नियमित निगरानी रखने को कहा।
पुलिस अधीक्षक के अचानक दौरे से सीमावर्ती इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस और एसएसबी अधिकारियों को सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।
भ्रमण के बाद पुलिस अधीक्षक पंचमुखी शिव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना कर कुंभ मेले की सफलता और शांति की कामना की।