चन्दौली

कुछमन रेलवे फाटक पर ओवरलोड ट्रैक्टर का टूटा गुल्ला,आवागमन बाधित

Spread the love



ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले के ताराजीवनपुर के कुछमन रेलवे फाटक पर शुक्रवार को ओवरलोड ट्रैक्टर का गुल्ला टूट गया। इस कारण रेलवे फाटक के पास सड़क की दोनों तरफ जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। रेल यातायात भी बाधित हो गया। आसपास के लोगों ने सहयोग कर जेसीबी के सहारे ट्रैक्टर निकालने के बाद यातायात चालू हो पाया। इस दौरान लगभग 45 मिनट तक रेल व सड़क यातायात बाधित रहा। फाटक पर रेलवे की ओर ट्रैक मरम्मत कार्य कराने के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है। गिट्टी डालकर छोड़ दिए जाने से अक्सर वाहन फंस जा रहे हैं। सकलडीहा की ओर से आ रही ओवर लोड ट्रैक्टर का गुल्ला कुछमन रेलवे फाटक रेलवे ट्रैक पर टूट गया। इस वजह से कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। जगह जगह ट्रेन को रोक दिया गया। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले मुगलसराय की ओर से आ रही एक कार भी फंस गई थी। जिसे आसपास के लोगों ने धक्का देकर निकाला।लोगों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर हो रहे मरम्मत कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया। ट्रैक की सड़क पर गिट्टियां बिखरी हुई हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं रेल यातायात पर प्रभाव पड़‌ता है। आरोप है कि रेल व स्थानीय प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के ही मरम्मत का कार्य करा रहे हैं। इस दौरान फाटक को बंद रखा जाता है। अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर स्थित इस फाटक से प्रतिदिन 1000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। इसके बाद भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता है। इतना ही नहीं ओवरलोड के लिए अभियान चलाने वाला परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस के लोग अपनी जेब गरम करने वाले ऐसे मालिकों पर रहमी से पेश आते हैं। तभी तो जाम लगाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!