सिद्धार्थनगर
थोड़ी सी बरसात ने खोल दी बांसी नगर पंचायत के विकास की पोल

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: जनपद का बांसी शहर हल्के से बारिस होने के कारण रोडबेज हास्पिटल और तहसील परिसर के साथ शहर के अधिकाशं मुहल्ले मे बारिस का जल जमा होने के कारण लोगो के दुकान और मकान के अन्दर पानी घुस गया है जिससे लोग परेशान है लोग इस बात से काफी परेशान है कि बांसी बाढ़ क्षेत्र है अभी यह हालत है तब क्या होगा जब शहर बाढ़ की चपेट मे शहर आ जाएगा ऐसा सोचना लोगो की मजबूरी है जिसका कारण समय रहते नगर पालिका प्रशासन द्वारा बारिश के पानी को शहर से बाहर निकलने हेतु समुचित प्रबन्ध नही किया गया शहर से बरसात के पानी को बाहर निकलने हेतु नालियो का निर्माण और नालियो की सफाई का कार्य समय से नही किया गया।