पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त द्वारा दो लकड़ी तस्करों को किया गिरफ्तार करोड़ों की अवैध लकड़ी बरामद


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। जनपद में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए की कीमत की शीशम और सागौन की अवैध लकड़ी से भरी एक ट्रक बरामद कर दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अभिषेक सिंह के नेतृत्व में की गई। बताया जा रहा है कि लगभग आधी रात में जिला नियंत्रण कक्ष (डीसीआर) के माध्यम से आरटीओ सेट पर सूचना मिली कि परतावल-पनियरा मार्ग पर अवैध लकड़ी लदी एक ट्रक जा रही है। सूचना के आधार पर प्रभारी परतावल उपनिरीक्षक मनीष पटेल ने अपनी टीम के साथ हरपुर से परतावल की ओर जा रही ट्रक (UP53ET8875) को रोककर जांच की। ट्रक ट्राइपाल से पुरानी हुई थी,जिसमें शीशम और सागौन की लकड़ी अवैध रूप से लड़ी गई थी। जब ट्रक चालक और उसके घोड़े से वैध डॉक्युमेंट पत्रिका चली गई,तो वे प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे।
अबैध तस्करों में चालक बृजमोहन चौहान पुत्र गोरख चौहान,निवासी प्रेमनगर पिपरा,थाना कसया,जिला कुशीनगर,संजय पांडे पुत्र दीनानाथ पांडे निवासी सुहिला,थाना कैम्पियरगंज,जिला गोरखपुरट्रक पर शीशम और सागौन की लकड़ी के बोटे अवैध रूप से लादे गए थे।
इस कार्रवाई के दौरान परतावल के रेंजर विजय कुमार मौर्य अपनी टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ट्रक,जिसमें लैडी वुड और चौथे के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शामिल है। इस दौरान थानाध्यक्ष श्याम देउरवा अभिषेक सिंह,उपनिरीक्षक मनीष पटेल,रेंजर विजय कुमार मौर्य,वन विभाग आदि मौजूद रहे।