आनन्दनगर - फरेंदा
ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर मासूम बच्चे


संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
आनंदनगर- कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने परिषदीय स्कूलों का तो समय सारणी में बदलाव किया,छात्र-छात्राएं अभी भी ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं। सोमवार सुबह आठ से नौ बजे तक कई अलग-अलग जगह पहुंचे और ठंड में बच्चों के सामने आ रही परेशानी को जानने की कोशिश की। स्कूल में ठिठुरते बच्चे,सड़कों पर बसों के इंतजार में खड़े मासूम छात्र ठंड में कंपकंपा रहे थे। कुछ अभिभावक उन्हें बस में बैठाने लिए आए थे। दो तीन छात्र हाथ मसलते हुए पैदल ही स्कूल जा रहे थे। ठंड के कारण कपकपी छूट रही थी कुछ छात्र ठंड में पैदल स्कूल जा रहा थे। गर्म जर्सी को कोट पहने थे। सिर पर कैप लगाई थी,लेकिन ठंड के कारण हाथ बांधकर ठिठुर रहे थे।