

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा कम्पोजिट,पनियरा महराजगंज में “पनियरा निपुणता की ओर”कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 के अभिभावकों के साथ पीटीएम बैठक का आयोजन किया गया। सहायक अध्यापक वरेश कुमार ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों के शीतकालीन अवकाश (1-15 जनवरी) के दौरान उनके अध्ययन और कौशल विकास के लिए विंटर पैकेॹ (शीतकालीन गृहकार्य) का वितरण और दिशा निर्देश देना रहा।

वरेश कुमार ने बताया कि अपने दादा-दादी,नाना-नानी और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने और उनके अनुभवों और कहानियों से सीखने की प्रेरणा दी गई। अकादमिक रिसोर्स पर्सन संजय पासवान ने पौधे लगाना,बागवानी करना,सोने से पहले शिक्षाप्रद कहानी सुनना,कचरा प्रबंधन,अनुशासन के साथ वरेश कुमार के द्वारा दिए गए शीतकालीन अवकाश के गृहकार्य की पढ़ाई के साथ संस्कारवान बनेगें विद्यार्थी। प्रधानाध्यापक त्रिलोकीनाथ प्रजापति ने बताया कि बच्चों में शिक्षा के साथ नैतिक और सामाजिक मूल्यों में भी सशक्त बनाना है। निरीक्षण में आए खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने बच्चों को वरेश कुमार द्वारा उपलब्ध गृहकार्य का वितरण किया और बच्चों से पढवाया और कविता सुनकर प्रसन्न हुए। एजुकेट गलर्स की फील्डवर्कर लक्ष्मी यादव ने कहा कि नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसीय है।

बैठक में लक्ष्मीना,शारदा,मोहन,मातादीन,
पूजा,रामलक्षन,चन्द्रशेखर,अरुण,किरन,लक्ष्मन आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सबसे अधिक उपस्थिति के लिए छात्रा अराध्या के माता ज्ञानती को वरेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही कक्षा में विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया।