रैपिड एमुनाईजेशन स्किल इनहेस्मेट प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। जनपद के बृजमनगंज ब्लाक पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी सुशील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ब्लाक की समस्त एएनएम को रैपिड एमुनाईजेशन स्किल इनहेस्मेट प्रशिक्षण कराया गया। कार्यक्रम का संचालन एचईओ देवेंद्र कन्नौजिया द्वारा किया गया। उन्होंने इस एप के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों के ज्ञान और कौशल को बेहतर बनाने में मदद करता है यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। टीकाकरण के बाद ऐप पर रिपोर्ट अपलोड करने सहित सभी विंदुओं पर जानकारी दी गई।
इस दौरान डीईओ अनवर हुसैन,बीपीएम गणेश सिंह,बीसीपीएम विनोद कुमार,रामदयाल,गौतम,वीरेंद्र यादव,तुलसी,माधुरी,शीला,संध्या कुशवाहा,सुधा सिंह,विंदु साहनी,आकांक्षा चौधरी,नजमा खातून,प्रियंका यादव सहित सभी एएनएम मौजूद रही।