नये साल पर ड्रिंक एंड ड्राइव के जवाब में पुलिस के सख्त इंतजाम


• नये साल के जश्न को लेकर पुलिस तैयार
• महिला सुरक्षा पर रहेगा विशेष जोर
•शराब पीकर निकले तो पुलिस करेगी कार्रवाई
• हुड़दंग और स्टंटबाजों पर रहेगी विशेष नजर
प्रांजल केसरी
महराजगंज: नये साल के जश्न के लिये महराजगंज पुलिस ने भी नये अंदाज में सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा है। जिसने भी जश्न में 2 डी (ड्रिंक एंड ड्राइव) को मिक्स किया तो पुलिस उन्हें रोकने के लिये सड़कों पर एलर्ट मोड में रहेगी। इस व्यवस्था को लागू करने के लिये पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस का पर्याप्त इंतजाम भी किया है,जो कि बैरियर लगाकर नशेबाज और हुल्लड़ करने वालों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे।
नये साल के उल्लास को लेकर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। जश्न में कोई खलल न पड़े,सभी नागरिक सड़क से लेकर घर के अंदर तक सुरक्षित रहें और पूरे उल्लास और खुशी के साथ पुराने साल को विदा करते हुए नये साल 2025 का स्वागत करें। इसके लिये पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जनपद वासियों की सुरक्षा के लिये विशेष इंतजाम किये हैं।
नये साल की पूर्व संध्या से ही पुलिस शहर के अलग-अलग स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी ताकि कोई भी असामाजिक तत्व जश्न में विघ्न न डाल सके। कोई भी अगर 2 डी (ड्रिंक एंड ड्राइव) को मिक्स करता मिला तो पुलिस उसका नशा उतारकर उसे और उससे अन्य को सुरक्षित करने के लिये पूरी रात सड़कों पर रहेगी।
जनपद पुलिस पहले से ही तस्करों और उनमें से भी शराब तस्करों पर अपनी पैनी नजरें जमाए हुए है। जहां कहीं भी कार्यक्रम होंगे,सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा प्रथम होगी। हाइस्पीड में वाहन दौड़ाना और स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस विशेष सख्ती बरतेगी। पुलिस इसके साथ ही पुराने और जेल से जमानत पर चल रहे अपराधियों पर भी विशेष नजर बनाए हुए है,ताकि किसी भी सूरत में कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
पुलिस अधीक्षक की अपील
“सभी नगर वासियों को नये साल की अग्रिम शुभकामनाएं। आपकी सुरक्षा को पुख्ता करना हमारा दायित्व है। व्यवस्था और चाक चौबंद रहे,इसके लिये नये साल की पूर्व संध्या से ही बैरियर लगाकर चेकिंग करने का इंतजाम किया गया है। सभी व्यवस्था में आप सभी संभ्रांत नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है, जैसे कि पूर्व में आप द्वारा किया जाता रहा है। कोई भी किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन न करें और सभी लोग पूरे उल्लास से नये साल का स्वागत करें।”
-सोमेंद्र मीना,पुलिस अधीक्षक,महराजगंज